पाकुड़: डीसी वरूण रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की।मौके पर विभागीय कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर, पाकुड़ शहरी सह ग्रामीण कनीय अभियंता दिलेश्वर महतो तथा अमड़ापाड़ा के कनीय अभियंता दुर्गा शंकर सिंह आदि मौजूद थे।
मौके पर उन्होंने विभागीय पदाधिकरियों के साथ बैठक कर विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन योजनाओं को जल्द पूरी करने का निर्देश दिया।
मौके पर उन्होंने विशेष कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति का निर्देश दिया। डीसी ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को अविलंब ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप एवं केंद्रीय भंडार को चालू करने का निर्देश दिया।
साथ ही संपूर्ण जिले में जरूरत के मुताबिक एबी स्विच लगवाने तथा पाकुड़ शहरी फीडर को दो अलग फीडर में बांटते हुए चालू कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने 33 के वी दुबराजपुर फीडर में रेलवे क्रॉसिंग लाइन को चालू कराने के मद्देनजर रेलवे के सक्षम पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आगे की कार्रवाई करना सुनिश्चित करनेका निर्देश दिया।