गढ़वा: नगर उंटारी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित अपने आवास पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चीफ मैनेजर चंदन कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को उनका शव उनके किराए के मकान में पंखे के सहारे लटकता हुआ पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पंखे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार चंदन कुमार बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे। वह स्टेशन रोड स्थित एक घर में किराए के मकान में रहते थे। बताया जाता है कि चंदन कुमार की पत्नी ने उन्हें शनिवार को फोन किया तो उनका मोबाइल ऑफ मिला।
बार-बार फोन करने के बाद भी जब वह फोन नहीं उठाये तो उन्होंने मकान मालिक के नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद मकान मालिक के पुत्र उनके कमरे में गए और आवाज लगाई। लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला।
दरवाजा से जाकर देखने पर पता चला कि उनका शव उनकी पत्नी के दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रहा है।
मकान मालिक के पुत्र ने तत्काल इसकी सूचना अपने पिता को दी और पिता ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। इस संबंध में गढ़वा के अंजनी कुमार झा ने बताया कि शव को देखने से ऐसा लगता है कि यह मामला आत्महत्या का है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।