मेदिनीनगर: जिले में सभी मतदान केंद्रों पर चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण के लिए गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग से पदाधिकारी पलामू पहुंचे।
राज्य उप निर्वाचन पदाधिकारी मयंक भूषण के साथ निर्वाचन आयोग के प्रोग्रामर उदय शंकर राय भी मौजूद थे।
पदाधिकारियों ने मेदनीनगर शहर में मौजूद विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां संबंधित बीएलओ के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य किया जा रहा था।
इस दौरान प्रत्येक बीएलओ के पास मतदाता सूची व फॉर्म क्रमांक 6, 7, 8 वह 8क उपलब्ध थे। निरीक्षण के क्रम में मयंक भूषण ने मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओ से कहा कि जिले के जेंडर रेश्यो को बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से महिला मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि वैसे वोटर जो पहली बार वोट देंगे उन पर भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने सभी बीएलओ को पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी।
मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओ से प्रोग्रामर उदय शंकर राय ने वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करने पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1795 मतदान केंद्रों में किया जा रहा है।