यूक्रेन में फंसे लोगों की यात्रा का खर्च उठाएगी राज्य सरकार : Stalin

News Desk
1 Min Read

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों की यात्रा का खर्च खुद उठाएगी। सरकार के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि 916 छात्र पहले ही सरकार से संपर्क कर चुके हैं।

राज्य सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों से अनुरोध किया है कि वे, गैर-निवासी तमिलों के पुनर्वास और कल्याण आयुक्त जैकिंथा लाजर से संपर्क करें, जो यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए राज्य नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

पूछताछ और सहायता के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं (9445869848, 96000023645, 9940256444 और 044-28515288)।

Share This Article