हजारीबा एसिड पीड़िता के इलाज का खर्च राज्य सरकार करेगी वहन

बाद में उसका एम्स पटना और रिम्स रांची में बच्ची का इलाज हुआ था।

News Update
2 Min Read

रांची: Jharkhand High Court के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बुधवार को हजारीबाग में दिसंबर 2019 में एक नाबालिग को उसके परिचित द्वारा Acid पिलाए जाने के मामले पर सुनवाई हुई।

पहाईकोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। सुनवाई करते हुए मामले में राज्य सरकार (State Government) को निर्देश दिया है कि वह पीड़िता के आगे का ट्रीटमेंट RIMS , रांची में कराएं।

उसके इलाज का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी।

एमिकस क्यूरी अपराजिता भारद्वाज ने पक्ष रखा

कोर्ट ने अगली सुनवाई में मामले के अनुसंधानकर्ता को कोर्ट में सशरीर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है और उन्हें मामले के अनुसंधान की वर्तमान स्थिति के बारे में बताने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 10 मई को होगी।

सुनवाई के दौरान पीड़िता कोर्ट में वर्चुअल मोड में उपस्थित थी। उसने Acid पिलाने की घटना की पुष्टि की।

- Advertisement -
sikkim-ad

कोर्ट में एमिकस क्यूरी अपराजिता भारद्वाज ने पक्ष रखा। वर्ष 2019 में हजारीबाग में एक 13 साल की बच्ची जब वह स्कूल से लौट रही थी तो उसके परिचित ने जबरदस्ती उसे Acid पिला दिया था, जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई थी।

बाद में उसका एम्स पटना और रिम्स रांची में बच्ची का इलाज हुआ था।

Acid पिलाए जाने से दो महीने तक बच्ची कुछ बोलने में असमर्थ थी।

Share This Article