रायपुर: वरिष्ठ पत्रकार व पंजाब केसरी के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी अभिषेक झा का पता चल गया है। वे पिछले एक सप्ताह से गायब थे।
अब सामने आया है कि वे जांजगीर जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस के पूर्व विधायक व एक मठ के महंत के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की पड़ताल कर रहे थे।
इसी की सजा के तौर पर एक षड़्यंत्र के तहत उन्हें अवैध तरीके से जेल में डाल दिया गया है।
बताया जा रहा है कि महंत जी के भ्रष्टाचार के मामले में पड़ताल करते हुए उनकी बात महंत जी से भी हुई। इसी के बाद महंत जी के गुंडे उन्हें रायपुर से उठा ले गए।
उनके साथ जमकर मारपीट की गई। फिर उनके खिलाफ मामला बनाकर जेल भेज दिया गया।
शिवरीनारायण थाने में जान से मारने की धमकी और अवैध वसूली का मामला दर्ज किए जाने के बावजूद किसी को कानों-कान खबर तक हीं होने दी गई।।
यहां तक कि उनके खिलाफ एफआईआर और जेल भेजे जाने की सूचना उनके परिवार तक को नहीं दी गई है। उनके घर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी से बात नहीं हो पाई।
बड़ी बात यहै कि इसकी जानकारी सत्ता में बैठे सारे लोगों को है। अब सबका कहना है कि अभिषेक झा ने पैसे मांगे थे। ऑडियो रिकॉर्डिंग का दावा भी किया जा रहा है।
हालांकि अभी तक इस तरह का कोई ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने नहीं आया है। इस मामले में राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।