रांची: विधानसभा (Assembly) की कार्यवाही शुरू होते ही झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रेन (Lobin Hembren) में अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया। लोबिन हेंब्रम ने कहा कि राज्य में नियोजन नीति को लेकर उहापोह की स्थिति है।
सरकार सदन का अवमानना कर रही है :लोबिन हेंब्रम
उन्होनें कहा कि इसी सदन से नियोजन नीति पारित हुई थी और अब दो दिन पहले सरकार ने कैबिनेट से नई नियोजन नीति को मंजूरी दी है, जो विधेयक सदन से पारित हो गया उसे बिना वापस लिए फिर से Cabinet से पारित कराना नियमसंगत नहीं है।
उन्होनें कहा कि सरकार सदन का अवमानना कर रही है। चलते सत्र में सरकार ने 1932 आधारित नियोजन नीति (Based Planning Policy) पारित कराई।