रांची कोर्ट से होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव हुए बरी

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ऐश्वर्या श्रीवास्तव (Judicial Magistrate Aishwarya Srivastava) की अदालत ने गुरुवार को झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन (Jharkhand Home Guard Welfare Association) के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी और प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी को एक मामले में बरी कर दिया है।

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Ranchi Kotwali Police Station Case: ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ऐश्वर्या श्रीवास्तव (Judicial Magistrate Aishwarya Srivastava) की अदालत ने गुरुवार को झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन (Jharkhand Home Guard Welfare Association) के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी और प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी को एक मामले में बरी कर दिया है।

यह मामला वर्ष 2016 का है। इसमें एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी और प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा एवं मारपीट को लेकर कोतवाली थाना में दर्ज FIR को लेकर सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान रवि मुखर्जी और राजीव कुमार तिवारी के ऊपर लगा आरोप प्रमाणित नहीं हुआ। इसलिए दोनों को बरी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में जाकिर हुसैन पार्क (Zakir Hussain Park) के पास होमगार्ड जवानों को पुलिस बहाली में आरक्षण देने कि मांग को लेकर आंदोलन हुआ था। यह मामला कोतवाली थाना के दारोगा वासुदेव मुंडा के बयान पर दर्ज दर्ज हुआ था।

Share This Article