रांची: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज (Abhijeet Rai) ने कहा कि Congress के पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 53 वें जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस 53 Kms लंबी भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन कर रहा है।
यात्रा 18 जून को सुबह 10:30 बजे खूंटी (Khunti) के उलिहातू (Ulihatu) स्थित भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि (Homage) देने और उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित करके प्रारंभ होगा।
19 जून को दोपहर 12 बजे रांची स्थित बापू वाटिका में गांधी के प्रतिमा को पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम का समापन होगा।
यात्रा का शुभारंभ Indian Youth Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वीबी (Srinivas VB) करेंगे।
नये विचारों, नये संघर्षों की ज़रूरत पड़ी है, झारखंड का युवा सामने..
पार्टी मुख्यालय में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज (Abhijeet Raj) ने कहा कि झारखंड शुरू से ही क्रांति की धरती रही है।
जब जब देश को नये विचारों, नये संघर्षों की ज़रूरत पड़ी है, झारखंड का युवा सामने आया है।
उन्होंने कहा कि देश पर भ्रष्ट (Corrupted) लोगों का राज है, जिससे हमारे देश की मूलभूत पहचान, हमारा संविधान और हमारी एकता-अखंडता (Unity-Integrity) ख़तरे में हैं।