बोकारो में पहाड़ के किनारे स्थापित हनुमान मंदिर की मूर्ति गायब

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: गोमिया (Gomia) ललपनिया (Lalpania) मुख्य सड़क मार्ग के लुगू पहाड़ (Lugu Mountain) के किनारे स्थापित हनुमान मंदिर की मूर्ति को गायब कर दिया गया है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

गोमिया अंचल के इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले से Dog Squad Team को बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Statue of Hanuman temple installed on the side of the mountain in Bokaro missing

आसपास के CCTV फुटेज को भी खंगाला जाएगा। हर हाल में इस घटना का उद्भेदन किया जाएगा।

गोमिया के BDO कपिल कुमार और CO संदीप अनुराग टोपनो भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।Statue of Hanuman temple installed on the side of the mountain in Bokaro missing

- Advertisement -
sikkim-ad

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए इस घटना को अंजाम दिया

विश्व हिंदू परिषद के विनय कुमार, कृष्ण कुमार, जितेंद ठाकुर, विजय कुमार, विकास कुमार सहित अन्य ने गोमिया थाना प्रभारी को एक पत्र देकर इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

उन्होंने आवेदन में कहा है कि यदि घटना का उद्भेदन तुरंत नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर विरोध किया जाएगा।Statue of Hanuman temple installed on the side of the mountain in Bokaro missing

उल्लेखनीय है कि होसिर (Hosir) के राजेंद्र विश्वकर्मा ने लगभग 26 वर्ष पूर्व यहां हनुमान मंदिर की स्थापना की थी।

शनिवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पूजा के लिए पहुंचे तो देखा कि मूर्ति गायब है।

आशंका जताई जा रही है कि सामाजिक सौहार्द (Social Harmony) बिगाड़ने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है।

Share This Article