स्टेन ने आईपीएल-2021 से नाम वापस लिया, क्रिकेट से लेंगे ब्रेक

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने शनिवार को कहा है कि वह क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं और इसलिए आईपीएल-2021 में नहीं खेलेंगे।

37 साल के स्टेन ने दो ट्वीट में साफ कर दिया है कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं।

स्टेन आईपीएल-2020 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा थे।

स्टेन ने अपने पहले ट्वीट में कहा, क्रिकेट ट्वीट.. एक छोटा सा संदेश सभी को यह बताने के लिए कि मैं इस साल आईपीएल में आरसीबी के लिए नहीं खेलूंगा। मैं किसी और टीम से खेलने के बारे में भी नहीं सोच रहा हूं।

बस कुछ दिनों के लिए छुट्टी ले रहा हूं। मुझे समझने के लिए आरसीबी का शुक्रिया। नहीं मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्टेन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, मैं अन्य लीगों में खेलूंगा। मुझे जो काम करने में मजा आता है उसके लिए मैं अपने आप को कुछ करने का मौका देना चाहता हूं।

मैं अपना खेल जारी रखूंगा। नहीं मैं सन्यास नहीं ले रहा हूं। साल 2021 अच्छा रहे।

स्टेन ने इस सीजन आरसीबी के लिए सिर्फ तीन मैच खेले थे और सिर्फ एक विकेट ही ले पाए थे।

उन्होंने अगस्त-2019 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

वह हालांकि सीमित ओवरों की क्रिकेट में सक्रिय हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ विश्व कप खेलने की इच्छा जाहिर की थी।

Share This Article