Maulana Mahmoud Asad Madani: विभिन्न उत्पादों के हलाल प्रमाणन (Halal Certification) को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले की जांच कर रही UP STF जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी (Mahmoud Asad Madani) से फिर पूछताछ करेगी।
ने मदनी से दोबारा पूछताछ करने के लिए नोटिस भी जारी किया है। मौलाना मदनी को अगले हफ्ते STF के सामने पेश होना होगा। हलाल सर्टिफिकेट जारी करने वाली कई अन्य संस्थाओं और हलाल सर्टिफिकेट ट्रस्ट (Halal Certificate Trust) के पदाधिकारी से पूछताछ के बाद महमूद मदनी को STF ने फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।
इस मामले में अब तक हुई जांच और पूछताछ में अवैध हलाल सर्टिफिकेट (Invalid Halal Certificate) से होने वाली कमाई शेल कंपनियों के जरिए डाइवर्ट करने की जानकारी STF को मिली है।
बता दें कि हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया NABCB या अन्य किसी सरकारी संस्था से अधिकृत नहीं है। इनके द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने से पहले किसी भी प्रोडक्ट का कोई लैब टेस्ट नहीं करवाया जाता।
संस्था के द्वारा बिना किसी जांच, बिना किसी लैब टेस्ट के केवल हलाल सर्टिफाइड का लोगो देकर वसूली की जा रही थी।
एक्सपोर्ट होने वाली मांसाहारी प्रोडक्ट के साथ-साथ रेस्टोरेंट में परोसी जाने वाली डिशेज को भी हलाल सर्टिफिकेट देते थे, जबकि संस्था का डिश को बनाने में कोई कंट्रोल नहीं था। मनमाने तरीके से पैसा लेने के नीयत से सिर्फ हलाल प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे थे।
STF ने जांच के बाद हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया (Mumbai) के चार पदाधिकारियों मौलाना मुदस्सिर, हबीब यूसुफ पटेल, अनवर खान और मोहम्मद ताहिर को गिरफ्तार किया था।
बीते साल, 2023 में 23 नवंबर को लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में Halal Certificate देकर धोखाधड़ी करने वालों पर FIR दर्ज हुई थी। इस मामले की जांच STF को दी गई थी।