अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम की STF सिद्दत से कर रही तलाश

अतीक और अशरफ की गैरमौजूदगी में गुड्डू ही शाइस्ता का साथ दे रहा था। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि वह अतीक और गुड्डू मुस्लि के साथ ही कहीं छिपा है

Central Desk
3 Min Read
#image_title

प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपी और 50 हजार की इनामी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और 5 लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की STF सिद्दत से तलाश कर रही है।

हालांकि, वे लाख जतन के बाद पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं। बताया जाता है कि शाइस्ता, उनकी बहन नूरी और बमबाज गुड्डू मुस्लिम साथ-साथ छिपे हैं।

इससे पहले शाइस्ता (Shaista) के सरेंडर करने की संभावना भी जताई गई थी, लेकिन अभी तक उसने ऐसा नहीं किया है।अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम की STF सिद्दत से कर रही तलाश STF desperately searching for Atiq Ahmed's wife Shaista Parveen and prize shooter Guddu Muslim

शाइस्ता के गिरफ्तारी होने से खुलेंगे कई राज

हत्याकांड के बाद से अशरफ (Ashraf) की पत्नी जैनब फातिमा (Zainab Fatima), बहन आयशा नूरी और दो भांजियों समेत शूटर अरमान, साबिर और गुड्डू मुस्लिम सभी फरार हैं।

हालांकि, पुलिस को शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की शिद्दत से तलाश है। दरअसल, पुलिस को उम्मीद है कि शाइस्ता पत्नी होने की वजह से अपने पति अतीक के सारे राज जानती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस को उम्मीद है कि शाइस्ता के गिरफ्तार होने के बाद देशभर में फैली अतीक की बेनामी संपत्तियों से पर्दा उठाने में मदद मिलेगी, क्योंकि वह अतीक से मिलने अक्सर साबरमती जेल भी जाया करती थी।अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम की STF सिद्दत से कर रही तलाश STF desperately searching for Atiq Ahmed's wife Shaista Parveen and prize shooter Guddu Muslim

उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग में भी शामिल थी शाइस्ता

पुलिस का मानना है कि शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग (Planning) में भी शामिल थी। लिहाजा, उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ से इस हत्याकांड की कई और जानकारी भी सामने आ सकती है।

इसी तरह गुड्डू मुस्लिम को भी अतीक का सबसे पुराना साथी माना जाता है। आरोप है कि वह राजू पाल हत्याकांड से लेकर उमेश पाल हत्याकांड तक में शामिल रहा है।

उसे अतीक के गैंग में सबसे अनुभवी बताया जाता है। यह भी कहा जा रहा है कि अतीक की गिरफ्तारी के बाद वह अतीक की पत्नी और बेटों के लिए एक गाइड की तरह काम करता था।

यानी अतीक और अशरफ की गैरमौजूदगी में गुड्डू ही शाइस्ता का साथ दे रहा था। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि वह अतीक और गुड्डू मुस्लि के साथ ही कहीं छिपा है।अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम की STF सिद्दत से कर रही तलाश STF desperately searching for Atiq Ahmed's wife Shaista Parveen and prize shooter Guddu Muslim

इनके साथ होने की है संभावना

इसके साथ ही इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि शाइस्ता, बहन नूरी, अतीक की दो भांजियां और शूटर साबिर, अरमान और गुड्डू मुस्लिम सभी एक साथ ही छिपे हैं।

हालांकि, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि गुड्डू मुस्लिम पर अतीक की फैमिली की ओर से संदेह जताने के बाद शायद अब वह उनके साथ न हो। हालांकि, अब से कुछ समय पहले तक गुड्डू को अतीक का सबसे खास आदमी माना जाता था।

TAGGED:
Share This Article