पलामू में बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: बिजली (Electricity) की लचर व्यवस्था के खिलाफ ज़िले के पोलपोल व सरजा पंचायत के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने शनिवार को बैठक कर विभाग के प्रति नाराजगी जताई है

विगत तीन दिनों से पोलपोल व आसपास के क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। कभी फ्यूज, जंपर और हॉर्न इत्यादि की समस्या महीनों से बनी है।

अभी तक बिजली की स्थिति में सुधार नहीं

ग्रामीण प्राइवेट मिस्त्री को खर्च देकर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराते हैं, जबकि बिजली का बिल भुगतान करते आ रहे हैं। इस संबंध में उपभोक्ताओं (Consumers) का कहना है कि बिजली अधिकारियों के पास समस्या रख कर थक गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ कई बार बिजली विभाग के अभियंता को सूचित किया गया है लेकिन अभी तक बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।

ग्रामीण को लो वोल्टेज की समस्या से और बिजली गुल होने के कारण इस भीषण गर्मी में जीना मुहाल हो गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्रामीणों ने बताया कि विभाग अगर अविलंब बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं करता है तो ग्रामीण जन आंदोलन (Mass movement) के लिए बाध्य होंगे।

Share This Article