
Jharkhand Politics : झारखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। चर्चाएं हैं कि सीता सोरेन (Sita Soren) की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में वापसी हो सकती है।
कुछ समय पहले तक बीजेपी में सक्रिय रहीं सीता सोरेन अब हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) की खुलकर तारीफ कर रही हैं, जिससे सियासी अटकलों को और बल मिल गया है। इससे पहले जब वे BJP में शामिल हुई थीं, तो उन्होंने JMM के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया था।
वापसी के संकेत मिले
15 मार्च को वाहा पूजा में शामिल होने नेमरा पहुंचीं सीता सोरेन ने अपने बदले हुए रुख के संकेत दिए। इस दौरान हेमंत सोरेन की चचेरी बहन और जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन (Rekha Soren) ने कहा कि सीता और परिवार के बीच की दूरियां खत्म हो चुकी हैं और वे जल्द ही पार्टी के लिए काम करेंगी। इस बयान के बाद JMM में उनकी वापसी की अटकलें और तेज हो गई हैं।
BJP के लिए झटका, JMM के लिए फायदेमंद दांव
अगर सीता सोरेन JMM में लौटती हैं, तो यह BJP के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। उनकी वापसी से JMM को न सिर्फ एक मज़बूत चेहरा मिलेगा, बल्कि महिला वोट बैंक पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।