शेयर बाजार ने लगाई उछाल, दो दिन में निवेशकों को हुआ 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा
बाजार में दो दिनों की तेजी से निवेशकों 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ
नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में पिछले दो दिनों से तेजी का सिलसिला जारी रहा।
शेयर बाजार में इन दो दिन की उछाल से निवेशकों को भारी फायदा हुआ, जिससे उनकी संपत्ति 5.77 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई।
दरअसल मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच दिनभर के उतार-चढ़ाव कारोबार के बावजूद शेयर बाजार में तेजी रही।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 462.26 अंक यानी 0.88 फीसदी उछलकर 52,727.98 अंक पर बंद हुआ, जबकि एक दिन पहले सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 फीसदी चढ़कर 52,265.72 अंक पर बंद हुआ था।
उल्लेखनीय है कि शेयर बाजार में पिछले दो दिन की तेजी से BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,06,975.56 करोड़ रुपये बढ़कर 2,42,27,901.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।