Loss in Share Market: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में निवेशकों की कमी नहीं है। अक्सर शेयर बाजार (Share Market) के सेंसेक्स में बढ़ोतरी और गिरावट दर्ज किये जाते है।
लेकिन इस बार शेयर (Share) मार्केट की खस्ता हालत निवेशकों पर खूब भारी पड़ रही है। बता दें कि शुक्रवार 25 अगस्त को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए।
अमेरिका में आज शाम होने वाली सेंट्रल बैठक से पहले निवेशकों ने बाजार में सतर्क रुख अपनाया। इसके चलते सेंसेक्स जहां 365.83 लुढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गिरकर 19,265 पर आ गया।
निवेशकों के करीब 2.12 लाख करोड़ रुपये डूबे
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों (Midcap and Smallcap Stocks) में भी बिकवाली रही। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2.12 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट, यूटिलिटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, पावर और रियल्टी शेयरों में देखने को मिला। सिर्फ टेलीकम्युनिकेशंस शेयरों (Telecommunications Stocks) का Index हरे निशान में रहा।
कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 365.83 अंक या 0.56 फीसदी गिरकर 64,886.51 अंक पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 120.90 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 19,265.80 के स्तर पर बंद हुआ।
2,153 शेयरों में दिखी गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,763 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला।
इसमें से 1,489 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,153 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 121 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।
इसके अलावा 197 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-week high छुआ। वहीं 20 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर
Sensex के 30 में से सिर्फ 6 शेयर आज हरे निशान में बंद हुए। इसमें भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे अधिक 1.04% की तेजी रही।
इसके अलावा Asian Paints, Bharti Airtel, Axis Bank और ICICI Bank के शेयरों में आज तेजी रही और ये करीब 0.10% से लेकर 1.049% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
5 सबसे अधिक गिरने वाले शेयर
वहीं सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी JSW Steel के शेयरों में सबसे अधिक 1.98% की गिरावट रही।
इसके बाद IndusInd Bank, Larsen & Toubro, Jio Financial and ITC के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही और ये करीब 1.66% से लेकर 1.89% तक गिरकर बंद हुए।