नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में आज एक बार फिर नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। शेयर बाजार (Share Market) के दोनों सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) ने आज एक बार फिर ओपनिंग का All Time High Record बनाते हुए कारोबार की शुरुआत की।
हालांकि शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली (Profit Booking) का दबाव भी बनता नजर आया। इसके बावजूद इन दोनों सूचकांकों ने कुछ ही देर में अभी तक के सर्वोच्च शिखर तक पहुंच कर एक बार फिर तेजी का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 42 प्रतिशत और निफ्टी 39 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
स्टॉक मार्केट में 1,920 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी
शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद Stock Market के दिग्गज शेयरों में से NTPC, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, इंफोसिस और डिवीज लेबोरेट्रीज (IndusInd Bank, Power Grid Corporation, Infosys and Divi’s Laboratories) के शेयर 4.48 प्रतिशत से लेकर 1.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
दूसरी ओर Hindalco Industries, Hero MotoCorp, Mahindra & Mahindra, LT Mindtree और Maruti Suzuki के शेयर 0.79 प्रतिशत से लेकर 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,920 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग (Active Trading) हो रही थी। इनमें से 1,484 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 436 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
मुनाफावसूली के दबाव में ये सूचकांक गिर कर 66,903.36 अंक तक पहुंचा
इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर लिवाली (Share Buying) के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर सात शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
BSE का सेंसेक्स आज 109.87 अंक की मजबूती के साथ एक बार फिर ओपनिंग का नया Recordबनाते हुए 66,905.01 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही मुनाफावसूली के दबाव में ये सूचकांक गिर कर 66,903.36 अंक तक पहुंचा।
लेकिन इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में इस सूचकांक ने 67,000 अंक के स्तर को पार कर लिया। बीच-बीच में लग रहे बिकवाली के झटकों के बावजूद खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब इस सूचकांक ने 67,115.05 अंक तक पहुंच कर All Time High Level का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी मामूली गिरावट आई
बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 278.47 अंक की मजबूती के साथ 67,073.61 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही NSE के निफ्टी ने भी आज 53.70 अंक की बढ़त के साथ Opening का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 19,802.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी मामूली गिरावट आई। लेकिन थोड़ी देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक (Index) अभी तक के सर्वोच्च स्तर 19,841.65 अंक तक पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की
बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली (Buying and Selling) के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 76.85 अंक की तेजी के साथ 19,826.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज Pre Opening Session में घरेलू शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 162.92 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 66,632.22 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 56.30 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,692.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को Sensex 205.21 अंक यानी 0.31 प्रतिशत मजबूत होकर 66,795.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 37.80 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,749.25 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।