लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 730 अंक लुढ़का

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को वैश्विक बाजारों (Global Markets) के उलट भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) खुलते ही धराशायी हो गया।

Sensex शुरुआती कारोबार में ही 647.78 अंकों तक टूट गया। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का Sensex 510.29 अंक यानी 0.85 फीसदी लुढ़कर 59,694.77 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 136.70 अंक यानी 0.76 फीसदी टूटकर 17,755.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

NSE का Nifty भी 209 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 के नीचे बंद हुआ

अडाणी ग्रुप के शेयर में 16 फीसदी तक की गिरावट है। टाटा मोटर्स के शेयरों में जरूर छह प्रतिशत की तेजी है। हालांकि, बाजार में कोहराम के बीच कुछ शेयर शेयरधारकों का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

आज अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) की शुरुआत हो रही है। यह 20 हजार करोड़ रुपये का है। इस FPO का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि बुधवार को BSE का Sensex 770 से ज्यादा अंक गिरकर 60,331 के स्तर पर बंद हुआ। NSE का Nifty भी 209 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 के नीचे बंद हुआ था।

Share This Article