शेयर बाजार में रिकार्ड तेजी, 20 हजार के करीब पहुंचा NIFTY

दिन भर के कारोबार के बाद Sensex 474.46 अंक करीब 0.71 फीसदी बढ़कर 67,571.90 अंक जबकि पर बंद हुआ

News Aroma Media
3 Min Read

मुम्बई: शेयर बाजार (Share Market) गुरुवार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा। दुनिया भर से प्राप्त मिले-जुले संकेतों से शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद बाजार ने लिवाली (खरीददारी) होने से गति हासिल की। एक बार जो तेजी आई तो बाजार में उछाल आता गया।

इस कारण कारोबार समाप्त होने के समय तीस शेयरों वाला BSE Sensex and Fifty Stocks वाला NSE Nifty बढ़त पर बंद हुआ। Intra-Day Trading में में भी आज जबरदस्त तेजी रही।

दिन भर के कारोबार के बाद Sensex 474.46 अंक करीब 0.71 फीसदी बढ़कर 67,571.90 अंक जबकि पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 146.00 अंक तकरीबन 0.74 फीसदी ऊपर आया।

निफ्टी दिन के अंत में 19,979.15 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर भी पहुंचा। वहीं गत पिछले कारोबारी सत्र में, भी बाजार बढ़त पर बंद हुआ था।

आज के कारोबार में में सेंसेक्स के शेयरों में से 22 शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये। आई, कोटक बैंक, ICICI बैंक, मारुति और भारतीय एयरटेल सेंसेक्स (Maruti and Bharti Airtel Sensex) के सबसे अधिक लाभ वाले पांच शेयर रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं दूसरी ओर इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, बजाज फिनसर्व और टाइटन सेंसेक्स (Titan Sensex) के शीर्ष पांच लाभ वाले शेयर रहे।

शेयर बाजार में रिकार्ड तेजी, 20 हजार के करीब पहुंचा NIFTY-Record rise in the stock market, NIFTY reached close to 20 thousand

इससे पहले आज सुबह शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई

सुबह कारोबार के दौरान तीस शेयरों वाला BSE Sensex  68.90 अंक करीब 0.10 फीसदी नीचे आकर 67,028.54 के स्तर पर बना हुआ था। वहीं पचास शेयरों वाला NSE निफ्टी 29.00 अंक तकरीबन 0.01 फीसदी नीचे आकर 19804.20 के स्तर पर बना हुआ था।

शेयर बाजार में रिकार्ड तेजी, 20 हजार के करीब पहुंचा NIFTY-Record rise in the stock market, NIFTY reached close to 20 thousand

वहीं आज सुबह Pre-opening session के दौरान बाजार की चाल सपाट रही। सेंसेक्स 15.14 अंक करीब 0.02 फीसदी नीचे आकर 67,112.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 11.60 अंक तकरीबन 0.06 फीसदी गिरावट के साथ ही 19,844.80 के स्तर पर बना हुआ था।
आज दुनिया भर के बाजारों से मिश्रित संकेत मिले।

एशिया के बाजारों में कमजोरी रही। GIFT निफ्टी की बात करें तो यहां पर भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार (US Market) गत दिवस बढ़त पर बंद हुए थे। डाओ में लगातार 8वें दिन उछाल दर्ज किया गया।

Share This Article