शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजी, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी

News Aroma Media
5 Min Read

Domestic Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजड़ियों का जोर बना हुआ दिख रहा है। आज एक बार फिर कारोबार की शुरुआत All Time High Opening के नए रिकॉर्ड के साथ हुई।

बाजार खुलते ही कुछ देर के लिए मुनाफावसूली (Profit Booking) के चक्कर में बिकवाली का दबाव भी बनता हुआ नजर आया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही तेजड़ियों ने अपना जोर बना दिया, जिससे शेयर बाजार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली।

पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.55 प्रतिशत और निफ्टी 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के द्वारा Stock Market  के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बीपीसीएल के शेयर 6.75 प्रतिशत से लेकर 2.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

दूसरी ओर, HCL Technology, Infosys, Bajaj Auto, Divi’s Laboratories and Bajaj Finserv  के शेयर 1.83 प्रतिशत से लेकर 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजी, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी - Stock market rises for the third day, Sensex and Nifty at new highs?

30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,054 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,383 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 651 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 12 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

BSE का सेंसेक्स आज 303.41 अंक उछल कर ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 69,168.53 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही मुनाफावसूली के चक्कर में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, जिसके कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 68,954.88 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 380.86 अंक की मजबूती के साथ 69,245.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजी, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी - Stock market rises for the third day, Sensex and Nifty at new highs

सूचकांक भी तेजी के साथ 20,813.10 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया

सेंसेक्स की तरह ही NSE के निफ्टी ने आज 122.10 अंक की मजबूती के साथ ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 20,808.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

बाजार खुलते ही बिकवाली का हल्का दबाव भी बना, जिसके कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल (index opening level) से करीब 100 अंक लुढ़क कर 20,711.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए, जिससे ये सूचकांक भी तेजी के साथ 20,813.10 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 121.10 अंक की तेजी के साथ 20,807.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी तेजी, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी - Stock market rises for the third day, Sensex and Nifty at new highs

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज Pre Opening Session में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में BSI का Sensex 76.80 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,941.92 अंक के स्तर पर था। वहीं Nifty Pre Opening Session में 33.60 अंक यानी 0.16 प्रतिशत मजबूत होकर 20,720.40 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 1,383.93 अंक यानी 2.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ 68,865.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 418.90 अंक यानी 2.07 प्रतिशत की छलांग लगा कर 20,686.80 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Share This Article