Chaos in Stock Market : शेयर बाजार (Share Market) में बहुत लोग अपने पैसे लगाते हैं। ऐसे में Share Market का डूबना लोगो को काफी नुक्सान दे जाता है।
इस हफ्ते लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन और अक्टूबर के मंथली एक्सपाइरी (Monthly Expiry) के दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी देखने को मिली है। निवेशकों की बिकवाली और बाजार के बिगड़े मूड के चलते सेंसेक्स 1000 तो निफ्टी 300 अंक नीचे जा फिसला।
शेयर बाजार में गिरावट
मिड कैप इंडेक्स (Mid Cap Index) में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा और NSE का मिड कैप इंडेक्स 900 अंक नीचे जा फिसला।
कारोबार खत्म होने पर BSE Sensex 900 अंकों की गिरावट के साथ 63,148 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 265 अंकों की गिरावट के साथ 18,857 अंकों पर क्लोज हुआ है। जबकि इस गिरावट के चलते निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेडिंग सत्र में बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) के स्टॉक्स में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली है जिसके चलते निफ्टी बैंक 552 अंकों या 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 42,280 अंकों पर बंद हुआ है।
इसके अलावा ऑटो, IT, फार्मा, FACG , मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एँड गैस सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए।
मिड कैप और स्मॉल स्टॉक्स (Mid Cap and Small Stocks) में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी रहा। मिड कैप इंडेक्स 1.16 फीसदी या 448 अंकों की गिरावट के साथ 38,116 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 42 अंकों की गिरावट के साथ 12,930 अंकों पर बंद हुआ है।
बीएसई के मार्केट कैप में गिरावट
शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते BSE का मार्केट कैप घटकर 306.21 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि पिछले सत्र में मार्केट कैप (Market Cap) 309.33 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के ट्रेड में निवेशकों को 3.12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
शेयर बाज़ार का आंकड़ा
आज के ट्रेड में Axis Bank के शेयर में 1.74 फीसदी, ITC0.35 फीसदी, HCL टेक 0.20 फीसदी, IndusInd Bank 0.10 फीसदी, NTPC 0.09 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।
जबकि Mahindra & Mahindra 4.06 फीसदी, बजाज फाइनेंस 3.54 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.16 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।