बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार, Sensex-Nifty दोनों लाल निशान पर

कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (nifty)दोनों सूचकांक लुढ़कते चले गए।

News Aroma Media
5 Min Read

नई दिल्ली: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर मामूली बढ़त के साथ हुई थी।

लेकिन कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (nifty)दोनों सूचकांक लुढ़कते चले गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत और निफ्टी 0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयर

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technology), अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation) , टाइटन कंपनी (Titan Company) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 3.02 प्रतिशत से लेकर 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) और डिवीज लेबोरेट्रीज (Divi’s Laboratories) के शेयर 1.61 प्रतिशत से लेकर 1.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

स्टॉक एक्सचेंज में फिलहाल 1,874 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 1,063 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर, 811 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बने हुए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में और 38 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर बढ़त के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव

बीएसई का सेंसेक्स आज 39.62 अंक की मामूली बढ़त के साथ 65,727.80 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया।

बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स लुढ़क कर 65,391.51 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार में हल्की खरीदारी होती नजर आई।

इसके बावजूद ये सूचकांक लगातार लाल निशान में ही बना रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 284.58 अंक की कमजोरी के साथ 65,403.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 11.15 अंक की तेजी के साथ 19,554.25 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार से ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक भी सुबह 10 बजे तक गिरकर 19,452.85 अंक तक पहुंच गया।

बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की। इसके बावजूद इस सूचकांक की चाल पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार

बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 85.60 अंक की कमजोरी के साथ 19,457.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज मिले जुले कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 25.93 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,714.11 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 190.10 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,353 अंक के स्तर पर बना हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 307.63 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,688.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

इसी तरह निफ्टी ने 89.45 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,543.10 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Share This Article