ट्रेन पर पत्थरबाजी, यात्री घायल, रेल पुलिस ने शुरू की जांच

News Post
1 Min Read

The Railway Police have initiated an investigation: धनबाद के तेतुलिया हॉल्ट के समीप मंगलवार सुबह धनबाद-चंद्रपुरा (DC) ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में चंद्रपुरा की 22 वर्षीय अंजलि कुमारी घायल हो गई। घायल युवती ने कतरास रेल थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

अंजलि कुमारी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह चंद्रपुरा से डीसी सवारी गाड़ी में सवार होकर धनबाद जा रही थी। सोनारडीह और कतरासगढ़ स्टेशन के बीच अचानक किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे वह जख्मी हो गई। पत्थरबाजी के बाद ट्रेन कतरासगढ़ स्टेशन पर सुबह 7:50 बजे रुकी और 8:18 बजे तक वहां ठहरी रही।

सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने कतरासगढ़ स्टेशन से सोनारडीह तक क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस सक्रियता से उनकी तलाश में जुटी है।

Share This Article