बाबा नगरी को तम्बाकू व धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए चलाया गया रोको टोको अभियान

Central Desk
1 Min Read

देवघर: बाबा नगरी को तम्बाकू व धूम्रपान मुक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने स्थानीय टाॅवर चौक के समीप रोको-टोको जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया इस दौरान लोगों को जागरूक व सचेत करने के उद्देश्य से उपायुक्त की उपस्थिति में गठित टीम व भोलेनाथ के दूतों द्वारा अभियान के माध्यम से तम्बाकू व धूम्रपान के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से दण्ड की राशि भी वसूल की गयी।

अभियान के दौरान उपायुक्त ने तम्बाकू खा रहे लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सार्वजनिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों यथा सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।

वर्तमान में पान मसाला, खैनी, जर्दा और गुटका खाकर यत्र तत्र थूकने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ता है।

ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर तम्बाकू पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है।

Share This Article