Share Market में तूफान, सेंसेक्स 1,040 अंक उछला

News Desk
1 Min Read

मुम्बई: रिएल्टी और धातु समूह में हुई तेज लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 1.9 प्रतिशत यानी 1,040 की तेज बढ़त के साथ 56,816 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.9 प्रतिशत यानी 312 अंक की तेजी के साथ 16,975 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी में धातु, रिएल्टी और तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा और इनके सूचकांक में दो फीसदी या उससे अधिक की तेजी दर्ज की गयी।

निफ्टी में सर्वाधिक लिवाली अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और श्री सीमेंट में देखी गयी।

हेम सिक्योरिटीज के मोहित निगम के मुताबिक फेड की बैठक बुधवार को खत्म हो रही है। निवेशकों की नजर इस पर है और अधिक संभावना है कि फेड तीन साल बाद पहली बार ब्याज दर में बढ़ोतरी करेगा।

उन्होंने कहा कि शेयर बाजार को मजबूती भारतीय रुपये के सुधरने से मिली है। बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपये को बल मिला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी रूस के साथ बातचीत को अब अधिक वास्तविक बताया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव घटने के संकेत मिलते हैं।

Share This Article