बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल (Bermo Subdivision) के पेंक नारायणपुर थाना (Narayanpur Police Station) क्षेत्र अन्तर्गत गोनियाटो पंचायत के परसाबेडा निवासी खड़े सोरेन (45) की बुधवार अपराह्न 01:30 बजे आकाशीय बिजली से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए टेनुघाट (Tenughat) भेज दिया। इससे गांव में होली की खुशी गम में बदल गई।