त्रिकुट रोपवे हादसे में मृतकों के परिजनों को दी गई 25-25 लाख मुआवजा राशि

Central Desk
1 Min Read

देवघर: स्थानीय समाहरणालय सभागार में शनिवार को त्रिकुट रोपवे घटना में अपने परिजनों को खोने वाले तीन परिवारों को त्रिकुट पर्वत पर केबल कार्ट संचालन करने वाली कंपनी दामोदर रोपवे इंफ्रा लिमिटेड ने 25-25 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी।

यह राशि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हफीजुल हुसैन एवं स्थानीय विधायक ने उपलब्ध कराया। मुआवजा राशि पाने वालों में आशा कुमारी, छेदु पहाड़िया व कुमार गौरव शामिल हैं।

इसके अलावा देवीपुर सैप्टिक टैंक में दम घुटने से छह लोगों की मृत्यु होने के मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर आपदा प्रबंधन के तहत मंत्री द्वय एवं विधायक नारायण दास ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि भी प्रदान की गयी।

Share This Article