रांची के बेड़ो साप्ताहिक बाजार में फायरिंग, आजाद बस्ती के दो युवक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित साप्ताहिक बाजार (weekly Bazaar) में एक व्यक्ति पर सोमवार सुबह दो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार रांची के बेड़ो में अपराधियों ने अहले सुबह जमीन कारोबारी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गयी।

हालांकि अपराधियों की ओर से की गई फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी। बताया गया कि दो अपराधी बेड़ो में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पहुंचे और फायरिंग की।

रांची के बेड़ो साप्ताहिक बाजार में फायरिंग, आजाद बस्ती के दो युवक गिरफ्तार

पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया

गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया। दोनों अपराधियों को पुलिस ने मांडर थाना क्षेत्र के टांगर बसली के समीप से गिरफ्तार किया है।

इस दौरान पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें भी आयीं। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी बरामद किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सोनू उर्फ छोटन आलम और जुनैद शामिल है।

दोनों रांची के आजाद बस्ती के रहने वाले हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Share This Article