दुमका: दुमका में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला से पड़ोस के एक युवक ने दुष्कर्म किया।
जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथखिचा गांव में गुरुवार की शाम सब्जी के खेत में सिंचाई करने के लिए गई महिला को पड़ोस के युवक ने हवस का शिकार बनाया।
रविवार को मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित गोपाल दत्त को गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे जेल भेजा जाएगा।
जान मारने की दी धमकी
पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने बताया कि देर शाम को वह सिंचाई के लिए घर के पीछे खेत में गई थी।
अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपित ने पकड़ लिया और जान मारने की धमकी देकर गलत काम किया।
बदनामी के डर से घरवालों से बात छुपाई। रविवार को पति को सारी बताई तो उन्होंने थाना जाकर मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही आरोपित को उसके घर से धर दबोचा।