सरायकेला: जिले में बड़े स्तर पर अश्लीलता फैलाने और सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।
सेक्स रैकेट चलाने वाले गैंग से आजिज आकर स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है।
सरायकेला के Gamharia police station (गम्हरिया थाना) के बोलायडीह के 10 नंबर रोड में इस कार्रवाई में POLICE ने तीन महिलाओं और एक पुरुष को अपनी हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें : झारखंड में यहां Sex Racket मामले में बेनकाब होंगे शहर के कई लोग
फिलहाल पुलिस इन सभी से गैंग में शामिल और लोगों का पता लगा रही है। हालांकि अभी तक कुछ खास पता नहीं चला है।
कुछ दिनों से Sex Racket चलने की जानकारी मिल रही थी
बताया जा रहा है कि बोलायडीह बस्ती में लोगों को कुछ दिनों से Sex Racket चलने की जानकारी मिल रही थी।
इस पर लोगों ने पंचायत समिति सदस्य अमरेश कुमार (Amresh Kumar) को जानकारी दी। लोगों की इस शिकायत के बाद उन्होंने पुलिस (Police) को पूछे कांड के बारे में बताकर कार्रवाई करने की मांग की। मामला गंभीर देखकर पुलिस ने आनन-फानन में वहां एक घर में छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं और एक पुरुष को दबोच (Arrested) लिया। महिलाओं ने अपना ठिकाना TATANAGAR और West Bengal के पुरुलिया को बताया है।
पुलिस ने कहा कि अभी जांच चल रही है। कुछ और जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।