झारखंड में 1932 के खतियान को हर हाल में लागू कराने का ऐलान, जन आक्रोश महासभा में बोले विधायक

News Aroma Media
2 Min Read

साहेबगंज: बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembram) ने साहेबगंज में आयोजित ‘जन आक्रोश महासभा’ में 1932 के खतियान को हर हाल में लागू कराने का ऐलान किया।

रविवार को शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री महाविद्यालय में 1932 खतियान के आधारित नियोजन नीति को लेकर जन आक्रोश महासभा का आयोजन किया।

मौके पर लोबिन ने कहा कि जो स्टीफन मरांडी पार्टी की हित की बात करते हैं।

वह उस समय कहां थे जब वह स्वयं कांग्रेस में चले गए थे फिर झामुमो में आए। उन्होंने नसीहत दी कि इस नीति के बारे में स्टीफन को भी इस आंदोलन में शरीक हो।

झारखंड में 1932 के खतियान को हर हाल में लागू कराएंगे: लोबिन हेम्ब्रम

हेमंत सोरेन ने बीजेपी से मिल कर सरकार बनाई थी तब हमने विरोध किया था

लोबिन हेम्ब्रम ने हेमंत सोरेन पर भी सवाल उठाया कि जब हेमंत सोरेन ने बीजेपी से मिल कर सरकार बनाई थी तब हमने विरोध किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

भाजपा से सरकार बनाने पर वही लोबिन हेम्ब्रेम ने सरकार को अस्थिर करने के सवाल पर सीधे तौर पर खारिज किया। उन्होंने कहा कि सरकार को आस्थिर करने का जो आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है।

पार्टी की कार्रवाई पर विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा आखिर पार्टी हमारे पर क्या कार्रवाई करेगी।

यही ना करेगी कि हमको विधानसभा में टिकट नहीं देगी। अगर टिकट नहीं मिली तो क्या होगा हम चुनाव नहीं लड़ते, जनता चुनाव लड़ती है।

Share This Article