तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनी के वरिष्ठ सलाहकार ने कहा कि ईरान और सीरिया अपने रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देना जारी रखेंगे जो दोनों देशों के हितों की सेवा करेगा। देश की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश के सरकारी मीडिया ने प्रवक्ता अली अकबर वेलायती के हवाले से कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विदेशी प्लॉट के खिलाफ सीरियाई लोगों के प्रतिरोध ने रेजिस्टेन्स फ्रंट उपलब्धियों को हासिल करने में मदद की है।
वेलायती ने कहा कि 1979 में इस्लामिक क्रांति की जीत के बाद से ईरान और सीरिया ने संबंधों को मजबूत किया है और वे अपने सामान्य उद्देश्यों के अनुरूप सहयोग को आगे बढ़ाते रहेंगे।
उन्होंने राजधानी तेहरान में सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद के साथ बैठक में यह टिप्पणी की।
वहीं, मेकदाद ने कहा कि तेहरान और दमिश्क के विभिन्न क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और वे इन संबंधों को और बढ़वा देंगे।
सीरियाई विदेश मंत्री दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को तेहरान पहुंचे।
22 नवंबर को राष्ट्रपति बशर अल-असद द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद यह मेकदाद की पहली विदेश यात्रा है।