OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई ‘स्त्री 2’, लेकिन देखने के लिए लेना होगा सब्सक्रिप्शन

News Update
2 Min Read

‘Stree 2’ on OTT Platform: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव (Shraddha Kapoor and Rajkumar Rao) की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रखा है।

सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हुए 43 दिन हो गए हैं और अभी भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है।

अपनी बंपर कमाई से ‘स्त्री 2’ ने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अभी तक ‘स्त्री 2’ ने Indian box office पर 608.37 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

और अब फिल्म ने OTT पर भी दस्तक दे दी है। फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर आज 26 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है।

OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई ‘स्त्री 2’, लेकिन देखने के लिए लेना होगा सब्सक्रिप्शन - 'Stree 2' released on OTT platform, but subscription will have to be taken to watch it

- Advertisement -
sikkim-ad

फ्री में नहीं देख पाएंगे ‘स्त्री 2’

‘स्त्री 2’ OTT प्लेटफॉर्म Amazon prime video पर रिलीज हुई है। लेकिन, ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर फ्री में स्ट्रीम नहीं कर रही है। दर्शकों को OTT पर ‘स्त्री 2’ देखने के लिए पहले Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन लेना होगा और फिर ‘स्त्री 2’ का किराया भरना होगा।

सब्सक्रिप्शन लेने के बाद इस फिल्म के लिए दर्शकों को 349 रुपये भरने होंगे। किराए पर फिल्म लेने के बाद, दर्शकों को फिल्म देखने के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा। हालांकि, जब आप ये फिल्म शुरू कर देंगे तब आपके पास इस फिल्म को खत्म करने के लिए सिर्फ 48 घंटे होंगे।

Share This Article