Strict action by mining department: सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन का अभियान तेज हो गया है। डीसी रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन छापेमारी की। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोड़ो गांव के पास कार्रवाई करते हुए टीम ने करीब 5000 सीएफटी अवैध रूप से संग्रहित बालू जब्त किया।
जब्त बालू को ईचागढ़ थाना को सौंप दिया गया है। जिला खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि अवैध भंडारण के मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। साथ ही, जिस भूमि पर यह बालू संग्रहीत किया गया था, उसकी भी जांच की जा रही है। यदि भूमि मालिक की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बालू माफियाओं में बढ़ी बेचैनी
खनन विभाग के लगातार छापों से अवैध बालू तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार की रात प्रशासन ने बालू लदे चार हाइवा जब्त किए थे, और उसके अगले ही दिन 5000 सीएफटी बालू का अवैध भंडारण पकड़ लिया गया। लगातार हो रही कार्रवाई से बालू माफियाओं में डर का माहौल बन गया है।
ईचागढ़ और तिरुलडीह में अवैध कारोबार पर नजर
गौरतलब है कि जिले का ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र अवैध बालू खनन के लिए कुख्यात रहा है। प्रशासन की सख्ती के बावजूद बालू माफिया अपने तरीके बदलकर कारोबार को जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन अब इन गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है और अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है।