रांची: रांची (Ranchi) में होली (Holi) और शब-ए-बारात (Shab-e-Barat) पर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) की ओर से विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये आदेश जारी किया गया है।
दोनों पर्व को देखते हुए संप्रदायिक संवेदनशीलता (Communal Sensitivity) को ध्यान में रखते हुए त्योहार के दौरान विशेष सतर्कता और निगरानी बरतने का आदेश उपायुक्त ने दिया है।
DC ने अनुमंडल पदाधिकारी (Circle Officer), सदर और बुंडू, सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
DC ने थाना प्रभारी को धारा 107 की कार्रवाई करने का आदेश दिया
जिला के सभी थाना प्रभारी (Station Incharge) को अपने-अपने क्षेत्र में होली एवं शब-ए-बारात पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए 06 मार्च के पूर्व थाना स्तर पर शांति समिति (Peace Committee) की बैठक करने का आदेश दिया गया है, ताकि सांप्रदायिक सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था बनी रहे।
DC ने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों (Antisocial Elements) को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई करने का आदेश दिया है।