जम्मू-कश्मीर में सख्ती, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 35 गिरफ्तार

News Aroma Media
3 Min Read

जम्मू: कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में लगाये गये लॉंकडाउन के कारण राज्य की अधिकतर सड़कों पर रविवार को सन्नाटा पसरा रहा।

किसी को भी बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

इसी बीच जम्मू में कुछ जगहों पर लॉकडाउन के उल्लंघन की भी खबरें हैं।

जम्मू में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 36 मामले दर्ज करते हुए 35 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सुरक्षा बलों ने श्रीनगर शहर के कई स्थानों पर सड़कों के साथ-साथ घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों और जम्मू संभाग के सभी जिलों में लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए सड़कों पर बैरिकेड्स लगाए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जा रहा है और लोग प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं।

हालाकि जम्मू में लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रतिबंधों का पालन न करने पर पुलिस ने 36 मामले दर्ज किये और इस दौरान 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

लॉकडाउन के दौरान आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को खुलने की अनुमति रही।

दुकानें, ईंधन स्टेशन और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रदेश में बंद रहे जबकि सार्वजनिक परिवहन सड़कों से दूर रहा।

हालाकि गली मोहल्लों में रोजाना की तरहं सुबह चार घंटे के लिए आवश्यक सामग्री जैसे दूध-दही, किराना, सब्जी आदि की दुकानें खुलीं। लोगों ने जरूरी खरीदारी की और अपने घरों में अपने-आप को बंद कर दिया।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए राज्य के 20 में से 11 जिलों- श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, कुलगाम, पुलवामा, गांदरबल, जम्मू, कठुआ, रियासी और उधमपुर में गुरुवार शाम 7 बजे से कोविड-19 लॉकडाउन लागू किया था।

बाकी के नौ जिलों- बांदीपोरा, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी, पुंछ, सांबा, डोडा, किश्तवाड़ और रामबन में शुक्रवार शाम के 7 बजे लाकडाउन लगाया गया था जो कि सोमवार सुबह 7 बजे सामाप्त हो जाएगा।

हालांकि उप राज्यपाल प्रशासन ने शनिवार को कोरोना संक्रमण के प्रभाव से सबसे ज्यादा ग्रस्त जिलों जिसमें घाटी में तीन जिले तथा जम्मू संभाग के एक जिले में 6 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी।

गुरुवार शाम 4 बजे तक श्रीनगर, बारामूला, बडगाम और जम्मू के चार जिलों में लॉडाउन लागू रहेगा।

इसी बीच जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों के सभी नगरपालिका एवं शहरी स्थानीय निकाय सीमा पर रात में कर्फ्यू जारी रहेगा।

Share This Article