ताइवान में शक्तिशाली भूकंप, अब सुनामी की चेतावनी जारी

News Alert
2 Min Read

ताइपे: ताइवान (Taiwan) के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में रविवार को आए 6.8 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम ब्यूरो ने बताया कि भूकंप के बाद ट्रेन के पटरी से उतरने और नुकसान की जानकारी सामने आ रही है।

मौसम ब्यूरो के अनुसार भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी (Taitung county) में था और उसी क्षेत्र में शनिवार शाम को 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

Taiwan Earthquake

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (US Geological Survey) ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 बताया है, जिसका केंद्र 10 किमी (6.2 मील) की गहराई में था।

- Advertisement -
sikkim-ad

20 यात्रियों को निकाल लिया गया

ताइवान मीडिया (Taiwan media) ने कहा कि एक स्टोर की कम ऊंचाई वाली इमारत ढह गई और अंदर के लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू हो गया है।

ताइवान रेलवे प्रशासन ने कहा कि पूर्वी ताइवान के डोंगली स्टेशन (Dongli Station) पर प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा गिरने के बाद तीन गाड़ियां पटरी से उतर गईं और उसमें सवार लगभग 20 यात्रियों को निकाल लिया गया है।

Taiwan Earthquake

भूकंप के बाद अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र (US Tsunami Warning Center) ने ताइवान में चेतावनी जारी की। चेतावनी में कहा गया है कि ताइवान के तटों के साथ भूकंप प्रभावित इलाके में खतरनाक सुनामी लहरें उठने की संभावना है।

Share This Article