मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को फिर जोरदार तेजी लौटी। निफ्टी नई उंचाई को छुआ और 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 14,256 तक उछला।
सेंसेक्स भी बीते सत्र से 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 48,558 तक उछला। जोरदार लिवाली आने से मिड-कैप सूचकांक भी नई बुलंदी को छू गया है।
सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे पिछले सत्र से 270.39 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 48,444.45 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 79.90 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 14,226.15 पर बना हुआ था।
जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद फिर तेजी का रुझान बना हुआ है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 350.30 अंकों की तेजी के साथ 48,524.36 पर खुला और 48,558.34 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,412.03 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 107.50 अंकों की तेजी के साथ 14,253.75 पर खुला और 14,256.25 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,218.75 रहा।