नई दिल्ली: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। दिन का पहला सत्र जहां खरीददारी के समर्थन से लाल निशान से चलकर हरे निशान में पहुंचने का रहा, वहीं दूसरे सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने बिकवाली के दबाव में आज के सर्वोच्च स्तर से आज के सबसे निचले स्तर तक गिरने का सफर पूरा किया।
खरीदारी और बिकवाली के जोरदार दबाव के कारण सेंसेक्स में आज 812.87 अंक का और निफ्टी में 260.95 अंक का उतार-चढ़ाव देखने दर्ज किया गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 381.20 अंक की गिरावट के साथ 58,634.69 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद शेयर बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स कुछ मिनट में ही करीब 109 अंक गिरकर 58,525.89 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इसके बाद शेयर बाजार में खरीदारी शुरू हो गई। देखते ही देखते आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स आज के सबसे निचले स्तर से 408.49 अंक ऊपर चढ़कर 58,934.38 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स में एक बार फिर गिरावट का रुख बनने लगा लेकिन ये गिरावट कुछ समय की ही थी।
खरीददारों की ओर से लगातार हो रही लिवाली के कारण दोपहर 11.30 तक सेंसेक्स में लगातार तेजी की स्थिति बनी रही, जिसके कारण सेंसेक्स आज के सबसे निचले स्तर से 676.67 अंक की छलांग लगाकर 59,202.56 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि इस शानदार रिकवरी के बाद बाजार में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स में तेज गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया।
कुछ ही समय में ये सूचकांक हरे निशान से गिरकर लाल निशान में पहुंच गया और उसके बाद लगातार गिरता चला गया।
सेंसेक्स की ये गिरावट बाजार बंद होने के कुछ मिनट पहले तक जारी रही, जिसके कारण ये सूचकांक आज के टॉप लेवल से 812.87 अंक का गोता लगाकर 58,389.69 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि आखिरी मिनट में इंट्रा डे सेटलमेंट के कारण शेयर बाजार की स्थिति में कुछ सुधार की स्थिति बनी, जिसके कारण सेंसेक्स 524.96 अंक की कमजोरी के साथ 58,490.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 141.30 अंक की कमजोरी के साथ 17,443.85 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।
बाजार खुलने के तुरंत बाद बिकवाली के दबाव में निफ्टी करीब 18 अंक नीचे गिरकर 17,425.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को आज के निचले स्तर से 119.20 अंक की उछाल के साथ 17,544.50 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया। हालांकि इस स्तर पर शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली तेज हुई, जो करीब 20 मिनट तक जारी रही।
इस वजह से निफ्टी में एक बार फिर गिरावट का रुख बनने लगा लेकिन लिवालों ने थोड़ी ही देर में खरीददारी के बल पर बाजार की गिरावट पर रोक दिया।
सुबह दस बजे के करीब शुरू हुई तेज खरीदारी ने निफ्टी को अगले डेढ़ घंटे में ही आज के न्यूजतम स्तर से करीब 197 अंक ऊपर 17,622.75 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया।
इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के दबाव में निफ्टी में एक बार फिर गिरावट शुरू हो गई।
बिकवाली के दबाव में निफ्टी शाम 3.30 बजे तक आज के सर्वोच्च स्तर से 260.95 अंक फिसलकर 17,361.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।
हालांकि आखिरी वक्त में दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार हुआ जिसके कारण ये सूचकांक 188.25 अंक की कमजोरी के साथ 17,396.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार में शेयर बाजार को एफएमसीजी सेक्टर में हुई खरीददारी के कारण लगातार सपोर्ट मिला, जबकि बाजार के बाकी सभी सेक्टर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए।
हालांकि दिन के पहले सत्र में शेयर बाजार में एफएमसीजी सेक्टर के अलावा मीडिया, आईटी और रियल्टी सेक्टर में भी खरीदारी का जोर बना हुआ था, लेकिन दिन के दूसरे सत्र में इन सेक्टर्स में भी बिकवाली का दबाव बन गया।
जिसके कारण वे लाल निशान में बंद हुए। बाजार की चाल की वजह से निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.91 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।
वहीं मेटल इंडेक्स 6.60 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.18 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 2.1 4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.80 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.76 फीसदी, फाइनेंसियल सर्विसेज इंडेक्स 1.61 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.44 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 1.08 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.69 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से आज 11 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करके बंद हुए, वहीं 19 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,389 शेयरों में कारोबार हुआ। जिनमें से 1,306 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए।
1,900 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार करके बंद हुए जबकि 183 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
आज के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में जोरदार गिरावट दर्ज की गई।
इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज गिरकर 257 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 259 लाख करोड़ रुपये था।
आज के कारोबार के दौरान 206 शेयरों ने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की, जबकि 47 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर लुढ़क गए।
इसके अलावा आज लिवाली के बल पर 192 शेयरों में अपर सर्किट लगा, वहीं 182 शेयर भारी बिकवाली के कारण लोअर सर्किट का शिकार हो गए।
दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.87 फीसदी, आईटीसी 1.12 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.06 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.02 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
दूसरी ओर टाटा स्टील 9.58 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 7.2 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 6.06 फीसदी, यूपीएल 4.95 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.67 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।