Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में इन दिनों अंदर और बाहर संग्राम जारी है। जहां एक ओर आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर धरने पर बैठी हैं, वहीं दूसरी ओर सदन के अंदर अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा राजधानी में लगाए गए CCTV कैमरों पर बहस हो रही है।
CCTV कैमरों में धांधली का आरोप
CCTV कैमरों के आवंटन में धांधली का आरोप लगाते हुए सीवीसी जांच की मांग की गई है। इसी बीच, आज सत्र के तीसरे दिन डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है, और CM रेखा गुप्ता ने मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर बनाने का फैसला किया है।
CAG रिपोर्ट पर बीजेपी का हमला
वहीं, नई सीएम और बीजेपी विधायक सदन में आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलावर हैं। सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा रही है। इस रिपोर्ट में किए गए घोटालों के आरोपों को लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि पिछले 10 सालों में कोई भी सीएजी रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश नहीं की गई, जिससे सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
अंबेडकर और भगत सिंह का अपमान?
आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों की लोकेशन बदलने को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पहले ये तस्वीरें सीएम और विधानसभा स्पीकर के पीछे लगाई जाती थीं, लेकिन अब इन्हें साइड में लगाया गया है, जबकि उनके स्थान पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगा दी गई हैं। आतिशी का कहना है कि इस कदम से बीजेपी ने अंबेडकर का अपमान किया है।
बीजेपी और आप के बीच बढ़ता विवाद
इस पूरी स्थिति में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस पर रेखा गुप्ता और सीनियर मंत्री परवेश वर्मा की जोड़ी सीएजी रिपोर्ट के पहलुओं को एक-एक कर उजागर करने में लगी हुई है, जिससे राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है।