Student Beaten in Navodaya Vidyalaya: धनबाद जिले के निरसा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) में गुरुवार की रात आठवीं कक्षा के एक छात्र पियूष ने खराब ट्यूबलाइट तोड़ दिया।
ट्यूबलाइट तोड़ने पर उसे पीटी शिक्षक (PT Teacher) शिवम निशांत और 11वीं कक्षा के सीनियर छात्रों ने शुक्रवार की सुबह छात्र की जमकर पिटाई कर दी।
छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया
इधर घटना के बाद छात्र के परिजन विद्यालय पहुंचे और खूब हंगामा किया। इस दौरान अभिभावकों की पीटी शिक्षक के साथ हाथापाई भी हुई।
मामले में विद्यालय के प्राचार्य सीके ठाकुर ने हस्तक्षेप करते हुए पीटी शिक्षक शिवम निशांत को एसोसिएट पद (Associate post) से हटाया और चार सीनियर छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद मामला शांत हो गया।