खलारी: खलारी थाना क्षेत्र की जामुन दोहर बस्ती के 19 वर्षीय छात्र सूरज केवट (Student Suraj Kevat) ने सोमवार की शाम करीब 7 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
वह करकट्टा शांति निकेतन (Karkatta Shanti Niketan) का छात्र था। परिजनों ने बताया कि सोमवार की दोपहर सूरज घर के पास क्रिकेट खेलकर शाम में घर लौटा। उस वक्त घर के लोग पानी लाने के लिए बाहर गए हुए थे।
परिजन पानी लेकर लौटे तो देखा कि घर का कमरा बंद है। जब कमरे के वेंटिलेटर (Ventilator) से झांका तो सूरज को फंदे से झूलता देखा गया।
मंगलवार को कराया गया पोस्टमार्टम
जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि सूरज के पिता के बाहर रहने के कारण रात को शव (Dead Body) पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया।
जिसके बाद मंगलवार को पिता के आने के बाद खलारी पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स (Rims) भेज दिया। घटना को लेकर खलारी थाना में UD Case दर्ज किया गया है।