गोड्डा : मैट्रिक परीक्षा (Matriculation Examination) की तैयारी कर रहे 15 वर्षीय छात्र की रविवार को सड़क दुर्घटना (Accident) में मौत हो गई।
घटना महगामा थाना क्षेत्र के नुनाजोड़ मोड़ के समीप घटीत हुई। मृतक का नाम निर्मल कुमार बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वह ट्यूशन (Tution) पढ़कर साइकिल से घर लौट रहा था, तभी नुनाजोड़ मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी।
जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में महगामा अस्पताल (Hospital) ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
वहीं बाइक सवार घटनास्थल पर ही अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वाहन चालक को तलाश कर रही है।