Student died in a road accident in Gumla: गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दुखद सड़क हादसे में 13 वर्षीय स्कूली छात्र की जान चली गई। कुसुम्बाहा बाजार के पास एक पिकअप वैन का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गया, जिसमें छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में छात्र के पिता पूरी तरह सुरक्षित हैं।
मृतक छात्र की पहचान दुम्बो भगत टोली निवासी विवेक लोहरा के रूप में हुई है। वह सनराइज पब्लिक स्कूल, भरनो में चौथी कक्षा का छात्र था। विवेक के पिता विनोद लोहरा उसे बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप वैन का टायर ब्लास्ट हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गया। विवेक लगभग आधे घंटे तक पिकअप के नीचे दबा रहा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक चालक
पुलिस के अनुसार, पिकअप वैन पर सोलर बैटरी लदी थी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पिकअप को सीधा किया गया और विवेक को बाहर निकाला गया। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भरनो ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क कर दिया जाम
हादसे से नाराज ग्रामीणों ने एनएच-23 पर सड़क जाम कर दी और मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजे और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की। थाना प्रभारी और सर्कल ऑफिसर अविनाश कुजूर ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और तत्काल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके बाद आधे घंटे में जाम हटा लिया गया।