भागलपुर में छात्रा के साथ गैंगरेप, बॉयफ्रेंड के साथ गई थी घूमने

इस दौरान मनचले युवकों ने बारी-बारी से छात्रा के साथ गंदा काम किया। दरिंदों के हाथ से छूटी छात्रा ब्यॉयफ्रेंड के साथ घर आयी और मां को घटना की जानकारी दी

News Desk
1 Min Read

bhagalpurStudent gang raped in Bhagalpur: भागलपुर जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई अड्डा मैदान में बीते 11 जुलाई की रात एक छात्रा के साथ तीन-चार युवकों ने गैंगरेप किया। इस कांड की प्राथमिकी शनिवार देर शाम तिलकामांझी थाना में दर्ज की गई है। साथ ही पीड़िता का Medical टेस्ट सदर अस्पताल में कराया गया। पुलिस आरोपितों की पहचान में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की छात्रा प्रतिदिन की तरह गुरुवार शाम भी बॉयफ्रेंड के साथ हवाई अड्डा मैदान गई थी। छात्रा के हवाई अड्डा मैदान जाने की जानकारी उसकी मां को भी थी।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह ब्यॉयफ्रेंड के साथ बैठी थी। तभी अंधेरे में कार से तीन-चार युवक उतरे और उसे पकड़कर कार में ले गए। ब्यॉयफ्रेंड ने विरोध किया तो उसका मुंह बांध दिया।

इस दौरान मनचले युवकों ने बारी-बारी से छात्रा के साथ गंदा काम किया। दरिंदों के हाथ से छूटी छात्रा ब्यॉयफ्रेंड के साथ घर आयी और मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद नजदीकी सहेली से छात्रा ने शनिवार को घटना साझा की तो सहेलियों ने सलाह दी कि पुलिस को जानकारी दी जाए।

Share This Article