बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दी जान, बॉयज हॉस्टल में…

प्राचार्य संजत कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की है, इसका पता नहीं चला है। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है

News Desk
1 Min Read

जमशेदपुर : मंगलवार को बहरागोड़ा (Bahragora) के पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) से अत्यंत दुखद खबर सामने आई। यहां सिविल प्रथम वर्ष के छात्र 17 साल के अनुराग कुमार ने बॉयज हॉस्टल (Boys Hostel) के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

मृतक रांची रातू रोड निवासी था। वह 5 मई को यहां आया था और कॉलेज परिसर के बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर पांच में रहता था।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है। आत्महत्या (Suicide) की वजह का पता नहीं चला है।

सिर में दर्द होने की बात कह कर ली थी छुट्टी

बताया जाता है कि अनुराग ने आज सिर में दर्द होने की बात कह कर छुट्टी ली थी। हॉस्टल (Hostel) के कमरे में था, जबकि अन्य छात्र क्लास में थे। इसी बीच उसने गमछा के सहारे पंखा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

छात्रावास अधीक्षक जगदीश कुमार के अनुसार, अनुराग कुमार सेमेस्टर बैक किया था। वह पांच मई को आया था और छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्राचार्य संजत कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की है, इसका पता नहीं चला है। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है।

Share This Article