रामगढ़ : जिले में नियोजन नीति (Employment Policy) के विरोध में छात्र संगठनों के झारखंड बंद का असर देखने को मिला।
रामगढ़ (Ramgarh) शहर सहित कोयलांचल और ग्रामीण इलाकों में भी झारखंड बंद का असर देखा गया।
इस दौरान समर्थकों ने जिले से होकर गुजरने वाली NH-33 और NH -23 सड़क पर टायर जलाकर यातायात के आवागमन पर रोक लगा दी।
जिसके कारण हाइवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।
द समर्थकों ने रांची पटना हाईवे (Ranchi Patna Highway) और रामगढ़ बोकारो हाईवे को भी जाम कर दिया। सुबह से ही वे रामगढ़ के पटेल चौक और कोठार चौक पर जमकर नारेबाजी कर रहे थे।