रामगढ़: जिला के गोला बड़की कोइया के पास बरियातू उच्च विद्यालय (Bariatu High School) से परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गयी।
मृतक की पहचना सिकनी निवासी सुरज करमाली पिता कजरू करमाली के रूप में हुई है। युवक अपने दोस्तों के साथ परीक्षा देकर बाइक से वापस लौट रहा था।
इसी क्रम में टर्बो JH01AF9692 एवं बाइक JH02 AM 5484 के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
इस Accident में सरला छोटकी निवासी केशव कुमार पिता मतन महतो व सोसो निवासी (SOSO Resident) रोशन कुमार पिता महेश महतो दोनो घायल हैं।
सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा
टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों को इलाज के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र (Sub Health Center) गोला लाया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही पहुंचे रामगढ़ विधानसभा (Ramgarh Assembly) पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने तुरंत धायलो को उचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल (Sadar Hospital) रामगढ़ भेजा गया।