खूंटी: रांची-राउरकेला रेल मार्ग पर पुराने जरियागढ़ रेलवे स्टेशन को फिर से चालू करने की मांग को लेकर आसपास के 20 से अधिक ग्रामीणों की सभा शनिवार को जरियागढ़ में हुई।
बैठक में सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग ग्रामीणों ने रेल विभाग के अधिकारियों से की। खुदी नाथ साहू की अध्यक्षता में आयोजित सभा में ग्रामीणों ने कहा कि जरियागढ़ स्टेशन पर कुछ वर्षों से पैसेंजर ट्रेनों ठहराव बंद हो गया है। आसपास के लेागों की सुविधा के लिए इसे फिर से शुरू करना जरूरी है।
ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से छात्रों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।
ट्रेन का ठहराव होने से लोगों को आवागमन में काफी संविधा हेाती थी और पैसे और समय की बचत होती थी। जरियागढ़ में ट्रेन का ठहराव बंद होने पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया।
सभा में ठहराव की मांग को लेकर मंडल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे और जनाजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा को ज्ञापन सौंपने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया।
केंद्रीय मंत्री को संबोधित ज्ञापन को ग्रामीणों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह और भाजयुमो अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता को सौंपा गया।
मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि जनता की मांग को गंभीरता से लेते हुए हम बातों को विधायक कोचे मुंडा और सांसद अर्जुन मुंडा तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और उनसे समस्या के समाधान का आग्रह करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन कुलन पतरस आईन्द ने किया। मौके पर ज़ुरा पाहन, रवि मिश्रा, नारायण नायक, जॉनसन आईंद के अलावा आसपास के सभी गांवों के ग्राम प्रधान और ग्रामीण उपस्थित थे।